प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में बृहस्पतिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां 31 वर्षीय महिला ने अपने पति को सबक सिखाने के लिए 12.80 लाख रुपये की चोरी का ड्रामा रच डाला। लेकिन जब पुलिस ने मौके की जांच की तो उसका पूरा झूठ सीसीटीवी फुटेज में बेनकाब हो गया। फिलहाल पुलिस ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया है। मूल रूप से कौशांबी की रहने वाली मूल रूप से कौशांबी की रहने वाली यह महिला अपने पति के साथ धूमनगंज के कन्हईपुर में रहती है। सुबह करीब 11 बजे उसने 112 नंबर पर कॉल कर बताया कि वह बैग में 12.80 लाख रुपये लेकर पति के साथ कार की बुकिंग कराने जा रही थी। तभी ऑटो सेल्स चौराहे के पास किसी ने उसका बैग चोरी कर लिया। बोली, मायके से रुपए लेकर आई थी सूचना पर डायल 112 की टीम और फिर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह मायके से रुपये लेकर आई थी और बैग में रखकर पति के साथ कार बुकिंग के लिए निकली थी। चोरी की कहानी विस्तार से बताने के बाद वह बार-बार बैग में बड़ी रकम होने की बात पर जोर देती रही। पुलिस को तब हुआ शक हालांकि जब इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने पति से रुपये के बारे में पूछा तो उसने साफ कहा कि उसने बैग में रुपये नहीं देखे थे, केवल पत्नी की बात पर विश्वास किया था। यह बात पुलिस को संदिग्ध लगी और टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। खुद ही किनारे पर जाकर फेंक दिया बैग तभी एक फुटेज में पूरा सच सामने आ गया। पति के पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर रुकने के दौरान महिला कुछ कदम दूर जाती दिखी और स्वयं ही अपना बैग किनारे झाड़ियों में फेंक कर वापस आते हुए दिखाई दी। न तो कोई चोर था और न ही कोई छीना झपटी हुई थी। महिला ने तब कबूली सच्चाई जब पुलिस ने यह फुटेज दिखाकर महिला से सख्ती से पूछताछ की तो वह पहले रोने लगी और भावुक होकर खुद को निर्दोष बताने लगी। लेकिन फुटेज का सामना करने पर आखिरकार उसने झूठ स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह रुपये लेकर आई ही नहीं थी और पूरी कहानी उसने खुद रची थी। इसलिए रचना पड़ा ड्रामा महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन उससे झगड़ा करता है और मारपीट भी करता है। इसी से परेशान होकर उसने यह योजना बनाई कि चोरी की झूठी कहानी के बाद वह पति पर शक जताएगी, लेकिन पुलिस में शिकायत नहीं करेगी। उसे लगा कि इससे पति डरकर उसके काबू में हो जाएगा। हिदायत देकर पुलिस ने छोड़ा सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया है। उसे समझाया गया कि पुलिस को झूठी सूचना देना दंडनीय अपराध है और भविष्य में ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/i43rtj0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply