पति कई लोगों से कर्ज लिए हुए थे, सारी सैलरी कहां खर्च देते थे पता ही नहीं लगता था। जब मैं पैसा मांगती थी, तो मेरे साथ मारपीट करते थे। डेढ़ महीने पहले जब मै मायके आई थी, तो घर आकर मुझे मारा था। मेरे भाई ने उन्हें समझाया भी था। कर्जदार जब उनसे पैसा मांगते तो वह कहते थे, कि मुझसे ज्यादा पैसे मांगोगे तो मैं सुसाइड कर लूंगा। यह बातें कानपुर में सुसाइड करने वाले कांस्टेबल मान महेंद्र की पत्नी कविता ने फोन पर बताई। कविता ने बताया कि पति ने दोस्तों, रिश्तेदारों व गांव वालों से काफी कर्ज ले रखा था, जिसकी मुझे भी जानकारी नहीं थी। बीते 8 महीनों से हम लोग कल्याणपुर के श्यामजी पुरम में किराए के मकान में रह रहे थे। मेरे सामने भी कर्जदारों के पति के मोबाइल पर फोन आते थे, जिस पर मैने कई बार उनको कहते सुना कि ज्यादा पैसा मांगोगे तो सुसाइड कर लूंगा। तनाव के कारण कई बार उनका एक्सीडेंट भी हो चुका था। डेढ़ माह पहले भी उनका एक्सीडेंट हुआ था। 30 नवंबर को मेरी रिश्तेदारी में शादी थी, जिस कारण मैं 26 नवंबर को बच्चों के साथ मायके आ गई थी। 27 नवंबर को पति से आखिरी बार बात हुई थी, लेकिन बातचीत में परेशानी वाली बात सामने नहीं आई थी। मैने शादी में आने के लिए पूछा, तो टाल–मटोल कर दिया। 30 नवंबर को शादी पर भी वह नहीं आए थे। वहीं किदवई नगर थाने की पीआरवी– 1246 में तैनात दरोगा मुश्ताक अहमद ने बताया कि कांस्टेबल मान महेंद्र की करीब 6 माह से उनके साथ तैनाती थी। कभी वह तनाव में नहीं लगा, सोमवार नाइट ड्यूटी करने के बाद वह सुबह घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन सुसाइड कर लेगा ऐसा सोचा नहीं था। कांस्टेबल मान महेंद्र के सुसाइड करने के बाद पत्नी व पिता समेत अन्य रिश्तेदार देर रात कानपुर पहुंचे, जहां कल्याणपुर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। आज कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अब जानिए पूरा मामला… मूलरूप से मथुरा के गोवर्धन मढ़ैरा गांव निवासी 30 वर्षीय मान महेंद्र की जुलाई 2018 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर ज्वाइनिंग हुई थी। वह 13 जून 2025 तक रावतपुर में तैनात थे, इसके बाद उनका ट्रांसफर डॉयल-112 में हो गया था। मौजूदा तैनाती किदवई नगर पीआरवी-1246 में थी। मान महेंद्र कल्याणपुर के श्यामजी पुरम में किराए पर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। बीती 26 नवंबर को उनकी पत्नी कविता बच्चे तेजस व दीपांशु के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने मायके मथुरा के नरौली तारसी गांव गई थीं। तब से वह अकेले रह रहे थे। सोमवार को कांस्टेबल ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह मकान की पहली मंजिल पर रहने वाले कल्याणपुर थाने में तैनात दरोगा इतेंद्र पाल हेलमेट लेने के लिए जब कांस्टेबल के घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
https://ift.tt/FYNBEx9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply