बाराबंकी में एक विवाहिता ने अपने पति और उसके दो दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता ने बुधवार को गन्ना अनुसंधान संस्थान में धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी विकास चंद त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता को समझाने का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति हरिशंकर उसे लगातार प्रताड़ित करता था। उसने कई बार अपने दोस्तों को बुलाकर पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म कराया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। विवाहिता की शादी 1 मार्च 2024 को हरिशंकर पुत्र सुरेश चंद्र के साथ हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी में उसके पिता ने पति पक्ष की मांगों को पूरा करने के लिए आठ लाख रुपये नकद, कार के लिए पैसे, गहने और अन्य भारी-भरकम सामान दिया था। बारात की भव्य व्यवस्था के लिए पिता ने अपनी जमीन बेचकर लगभग 14 लाख रुपये जुटाए थे और 60 स्कॉर्पियो वाहनों के काफिले का स्वागत किया था। पीड़िता ने बताया कि रक्षाबंधन 2024 से पहले हरिशंकर उसे मायके छोड़ गया था। इसके बाद उसने न तो पीड़िता को वापस बुलाया और न ही उससे कोई संपर्क किया। पीड़िता का कहना है कि उसने घटना वाले दिन ही कोतवाली नगर के एसएचओ और एसपी बाराबंकी को व्यक्तिगत तौर पर प्रार्थना पत्र दिया था। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे निराश होकर उसने गन्ना संस्थान में धरना प्रदर्शन शुरू किया। विवाहिता ने पति हरिशंकर और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी व मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना के बाद पीड़िता और उसके मायके पक्ष में भय और रोष व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/fui3ZLo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply