प्रयागराज के पतंजलि नर्सरी स्कूल सभागार में शुक्रवार, 12 दिसंबर को ‘डांस मास्टर्स 7.0’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग आयोजन में के.जी. से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से आनंद, संस्कृति और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे बच्चों की “केसरी के लाल” प्रस्तुति से हुई, जिसने भक्ति और देशभक्ति का माहौल बनाया। इसके बाद कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने लोकप्रिय के-पॉप डांस “डायनामाइट” पर ऊर्जावान प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भारतीय लोक नृत्यों की विविधता को मनमोहक अंदाज़ में प्रस्तुत किया। राजस्थानी, पंजाबी और मराठी जैसी विभिन्न लोक शैलियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। “डेंजर बॉलीवुड बीट्स”, “फॉर अ रीजन” और “बिजुरिया पंजाबी पॉप” जैसी दमदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। “उड़ा गुलाल, माई तेरी चुनरिया लहराइ” कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुतियों में से एक रही, जिसने रंग, ताल और भावनाओं का अद्भुत संगम दिखाया। इसके अतिरिक्त, “जुंबा ता सजदा”, “छेड़खानियां”, “आवन-जावन हाउस फुटवर्क” और “स्वीटी तेरा ड्रामा” जैसे नृत्यों ने बच्चों की आधुनिक शैली, ऊर्जा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन एक भव्य ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ, जिसमें सभी बच्चों ने अपने कोरियोग्राफर और डांस गुरु मनीष कुमार के साथ मिलकर धमाकेदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने खड़े होकर इस शानदार फिनाले की सराहना की। अंत में, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर रेखा बैद गुप्ता और प्रधानाचार्या श्रीमती विभा श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाता है। डांस गुरु मनीष कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों और मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/EKvwqXj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply