पीलीभीत में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान युवक सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चंद्रसेन का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पहले दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान धक्का लगने से चंद्रसेन संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा। इसी समय वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां नन्हीं देवी ने पुलिस को बताया कि यदि पड़ोसियों के साथ मारपीट न होती, तो उनका बेटा आज जीवित होता। चंद्रसेन अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। न्यूरिया थाना प्रभारी सुभाष मावी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से केवल पोस्टमॉर्टम की मांग की गई है। अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मारपीट करने वालों और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/zJtx4iA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply