मिर्जापुर में एक परिवार ने जिला मुख्यालय पर अनशन शुरू किया है। उनका आरोप है कि पड़ोसी से विवाद में फंसाकर उनके माता-पिता को जेल भेज दिया गया, जिसके बाद दबंगों ने उनके घर पर कब्जा कर लाखों का सामान लूट लिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जबकि जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गई है। संतनगर थाना क्षेत्र के राहकला समसदिया निवासी कंचन पुत्री भोलानाथ ने गांव के कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को उनके पड़ोसियों का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इस विवाद में उनके माता-पिता को भी कथित तौर पर फंसाकर संत नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कंचन के अनुसार, जब पुलिस उनके माता-पिता को घर से ले गई, उसी रात कुछ लोगों ने घर में अकेली कंचन और उनकी बहन को पाया। उन्होंने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस उन्हें भी थाने ले गई। इसी दौरान, आरोपियों ने घर से मोटरसाइकिल, साइकिल, मोबाइल, इनवर्टर, सौर ऊर्जा की बैटरी व प्लेट, गैस सिलेंडर, चूल्हा, राशन, गल्ला, सोने के झुमके, नथिया, चांदी के कंगन, पायल, सिकड़ी, क्लिप, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, करधनी, एक लाख रुपये नकद, जमीन के कागजात और प्रेस मशीन सहित लाखों का सामान लूट लिया। कंचन को अगले दिन थाने से छोड़ा गया। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि सारा सामान गायब था और घर में तोड़फोड़ की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों की धमकियों और घर पर ताला लगाए जाने के कारण वे बेघर हो गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/fe67y4N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply