पड़रौना नगर के विशुनपुरा क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय आदर्श पांडे की मौके पर मौत हो गई। आदर्श कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के नौतन हर्दो स्थित मंगलपुर गांव का निवासी था। वह अपनी मां और दो बहनों के साथ बेहतर शिक्षा के लिए पड़रौना के रामधाम क्षेत्र में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विशुनपुरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक की टक्कर से आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके सिर की हड्डी मौके पर ही टूटकर सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आदर्श के पिता उपेंद्र पांडे घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने स्वयं बेटे के शव को मर्चरी हाउस भेजवाया। आदर्श अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार में इस घटना से गहरा सदमा है। रविवार शाम लगभग 6 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पड़रौना कोतवाली थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि हादसे में एक किशोर की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने और गति नियंत्रण के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की है।
https://ift.tt/UkWsRQO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply