कुशीनगर के पडरौना शहर में रेलवे समपार संख्या 68-B पर अंडरपास निर्माण का अंतिम चरण आज से शुरू हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, इस कार्य के कारण रेलवे क्रॉसिंग का मार्ग सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। यह व्यवस्था निर्माण कार्य को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए लागू की जा रही है। अंडरपास के निर्माण में अब ढलाई, गड्ढा समतलीकरण, पाइप संरचना और लाइन-शिफ्टिंग जैसे कार्यों में तेजी लाई जा रही है। भारी मशीनों के उपयोग, मिट्टी कटान और रेलवे सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अंडरपास बनने से पडरौना शहर को बड़ी राहत मिलेगी। वर्षों पुरानी जाम की समस्या, घंटों तक फंसे रहने की परेशानी और एम्बुलेंस के विलंब जैसी स्थितियां काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। इस क्रॉसिंग पर ट्रेनों की आवाजाही अधिक होने के कारण लोगों को बार-बार रुकना पड़ता था। अंडरपास बनने के बाद यातायात बिना किसी बाधा के गुजर सकेगा और शहर का ट्रैफिक सुचारु हो जाएगा। रेल प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं। लोग आवागमन के लिए समपार मार्ग संख्या 67-C (नोनियापट्टी), 67-C (नौका टोला) और 70-C (साहेबगंज) का उपयोग कर सकते हैं। रेलवे ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में इस क्रॉसिंग की ओर न आएं, ताकि किसी भी असुविधा या सुरक्षा जोखिम से बचा जा सके। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने भी इस निर्णय को आवश्यक बताया है। उनका कहना है कि यह थोड़े समय की असुविधा भविष्य में बड़ी राहत प्रदान करेगी। निर्माण स्थल पर इंजीनियरों, मजदूरों और तकनीकी टीमों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रदीप चंद्र शुक्ला ने बताया कि पडरौना शहर के लिए यह अंडरपास न केवल विकास का संकेत है, बल्कि सुरक्षा, समय और सुविधा— तीनों दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है। रेलवे ने उम्मीद जताई है कि शहरवासी इस अस्थायी बंदी में सहयोग करके निर्माण को समय पर पूरा करने में मदद करेंगे।
https://ift.tt/qHCgElz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply