कानपुर में भाजपा के क्षेत्रिय कार्यालय के सामने से गुजरने वाली सड़क का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर होगा। भाजपा कानपुर के बुंदेलखंड के क्षेत्रिय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बुधवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर सड़क का नाम रखने का प्रस्ताव मेयर को दिया। महापौर प्रमिला पांडेय से मिलकर उन्होंने प्रस्ताव सौंपा और सड़क का नामकरण करने की मांग की। इसके पीछे उनका तर्क था कि सड़क का नामकरण होने से आमजनों तक पं. दीनदयाल के नाम को पहुंचाया जा सकेगा और लोग उनके विचारों से जुड़ेंगे। जो उनके प्रति लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यकारिणी की तुरंत मिली स्वीकृति क्षेत्रिय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने जब मेयर प्रमिला पांडेय को प्रस्ताव दिया तो उन्होंने बताया कि क्षेत्रिय कार्यालय के सामने की सड़क का नाम परिवर्तित किया जाना चाहिए। इसमें शिवा जी इंटर कॉलेज से यशोदा नगर बाइपास तक के मार्ग को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग घोषित किया जा सकता है। यह प्रस्ताव नगर निगम को प्रेषित किए जाने के बाद इसे नगर निगम की कार्यकारिणी द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि मेयर द्वारा प्रस्ताव स्वीकार किए जाने पर भाजपा की क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान सहित अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
https://ift.tt/2BgSpAY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply