ऐसा देश है मेरा, देखो जरा कैसे बलखाके चली जैसी पंजाबी धुनों पर कनपुरिये झूम उठे। मौका था कानपुर के गैंजेस क्लब के 75 साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम का। इस मौके पर पंजाबी गायक गुरदास मान ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उद्यमी विजय कपूर मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की, जिसके बाद पंजाबी गायक गुरदास मान ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गुरदास मान के गीत सुनकर देर रात तक लोग झूमते रहे। सूफी गीतों ने जमाया महफिल में रंग पंजाबी गायक गुरदास मान अपने जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उनका वही अंदाज शनिवार रात हुए कार्यक्रम में नजर आया। जीवन के दर्शन, प्रेम और सामाजिक संवेदनाओं को संजोने वाले गीत वह एक के बाद एक प्रस्तुत करते रहे और लोग झूमते रहे। उनके गीतों ने जहां युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया, वहीं सीनियर सिटीजन और बच्चे भी उनके गीतों पर झूमते नजर आए। हर वर्ग और हर उम्र के लोगों को गायक गुरदास मान ने बांधकर रख दिया और लोग देर रात तक पंजाबी और सूफी धुनों पर झूमते रहे। गैंजेस क्लब विश्वास किया स्थापित कार्यक्रम के दौरान अतिथि के तौर पर मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि गैंजेस क्लब की उपलब्धियां बहुत बड़ी हैं। इस क्लब ने अविश्वास को विश्वास में बदला है और लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद उद्यमी विजय कपूर ने भी क्लब से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से क्लब आने वाले समय में देश के टॉप पांच क्लबों में शामिल होगा। कार्यक्रम में कार्तिक कपूर, राजेश कुमार भल्ला, वरुण वाधवा, संदीप सिंह, गिरीश गुप्ता, दिनेश आहूजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/moR86CX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply