विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी पर अयोध्या में अलर्ट है। सख्त सुरक्षा बेहद सख्त है।अयोध्या के प्रवेश द्वारों सहित राममंदिर और आसपास की सुरक्षा अलर्ट कर लगातार संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की तलाश की जा रही है।मंदिर परिसर व आसपास कमांडों का घेरा बढ़ा दिया गया है।सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स लगा दी गई है। अयोध्या के महंतों का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में उल्लास ही उल्लास हे।अब गम या शौर्य की कोई जरूरत ही नहीं हैं।अयोध्या सहित पूरा देश राममय है।जब भव्य राम मंदिर बन चुका है और उस उस दिव्य पताका फहराने लगी है।तो इस दिव्य माहौल में हमें केवल राम ही राम दिख रहे हैं। हनुमान किला के महंत परशुराम दास ने कहा कि जब राम राज्य आ चुका है। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा रोहण हो गया है तो हम केवल रामराज्य के बारे में ही सोच रहे हैं।हम केवल रामराज्य का ही जयकारा लगाऐंगे।हमारा राम मंदिर निर्माण का उत्सव पूरा हो गया है।राम राज्य ही में संत और गृहस्थ सभी को वास्तविक सुख मिलेगा। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि अब भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है।मंदिर पर ध्वजारोहण भी हो चुका है। राम मंदिर पर ध्वज शौर्य का सबसे बड़ा प्रतीक है।अयोध्या में उल्लास छाया हुआ है।राम नगरी दिव्य और भव्य है पूरा देश राम मय है।राम ही इस देश के प्राण हैं।जिस प्रकार से करोड़ों भक्त अयोध्या आ रहे हैं।यह एक नए भारत का संकेत हैं।
https://ift.tt/RZulrgF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply