DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

न्यू ईयर पर नेपाल से कानपुर आई चरस:RPF ने विदेशी तस्कर समेत 2 को किया अरेस्ट, ट्रेन से पहुंची थी नशे की खेप

न्यू ईयर पर कानपुर को उड़ता पंजाब बनाने की तैयारी थी। इसके ट्रेन से भारी मात्रा में नशे की खेप कानपुर पहुंचाई गई थी। इंटरनेशनल चरस तस्करी के इस खेल में एक विदेशी तस्कर भी शामिल है। जिसे एक महिला तस्कर के साथ RPF ने कानपुर सेंट्रल पर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तस्कर बरौनी से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस से चरस की खेप लेकर कानपुर पहुंचे थे। सेंट्रल स्टेशन पर दोनों संदिग्ध रूप से बैग लेकर घूम रहे थे। दोनों की संदिग्ध गतिविधि देखकर RPF को उनके ऊपर संदेह हो गया। जिसके बाद आरपीएफ ने NCB के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। जांच में दोनों के पास भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। नेपाली तस्कर के साथ आई थी बिहार की महिला आरपीएफ और एनसीबी की टीम ने सेंट्रल स्टेशन पर घूमने वाले दोनों संदिग्ध तस्करों को रोककर जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। जिसके बाद उन्हें आरपीएफ थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई और उनके बैग की जांच की गई। जिसके बाद दोनों के पास से 10 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में विदेशी नागरिक ने अपना नाम रामपुकार निवासी पर्सा (नेपाल) बताया है। वहीं उसके साथ पकड़ी गई महिला का नाम राजमती देवी है। वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। दोनों चरस लेकर कानपुर आए थे और इसे कानपुर में ही सप्लार्इ करने वाले थे। इससे पहले ही टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ से आई थी NCB की टीम इंटरनेशनल चरस तस्करों के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को पहले ही इनपुट मिला था। जिसके बाद एनसीबी के इंस्पेक्टर अतुल कुमार और इंस्पेक्टर अनुराग पटेल कानपुर आए थे। आरपीएफ पोस्ट कमांडर एसएन पाटीदार के साथ कानपुर में टीम उनके साथ एक्टिव हो गई थी और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से टीम को चरस के 20 पैकेट बरामद हुए हैं। टीम के अनुसार सभी पैकेटों का वजन 500-500 ग्राम है। कुल 10 किलो चरस बरामद की गई है, जिसे कानपुर में ही सप्लाई किया जाना था। इससे पहले ही टीम ने इन्हें दबोच लिया। अब इनसे पूरे नेटवर्क की पूछताछ की जा रही है। इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों की है कीमत आरोपियों के पास से टीम को कुल 10 किलो चरस बरामद हुई है। इंटरनेशनल बाजार में इस चरस की कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। लेकिन आरपीएफ के अनुसार पकड़ी गई चरस की इंटरनेशनल बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। एनसीबी कर रही है आरोपियों से पूछताछ आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार ने बताया कि दोनों आरोपियों से एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने ही दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/yRZlYHJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *