DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

न्यू ईयर नाइट पर लखनऊ में हंगामा:हज़रतगंज चौराहे पर नशे में धुत दरोगा ने बैरिकेडिंग तोड़ी, चढ़ाई कार, डीसीपी से भी हुई नोकझोंक

नए साल 2026 के स्वागत के बीच लखनऊ के सबसे वीआईपी और सुरक्षित माने जाने वाले हज़रतगंज चौराहे पर कानून की वर्दी ही कानून तोड़ती नजर आई। 1 जनवरी की रात करीब 12:30 बजे यूपी पुलिस का एक दरोगा नशे की हालत में कार चलाते हुए ट्रैफिक बैरिकेडिंग तोड़ता हुआ आगे बढ़ गया और ड्यूटी पर तैनात दरोगा को कुचलने की कोशिश कर दी। हंगामे के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी दरोगा को काबू में लेकर घसीटते हुए जीप में बैठाया और हज़रतगंज कोतवाली ले गई। डायवर्जन पर रोके जाने से भड़का दरोगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए हज़रतगंज चौराहे पर सख्त ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया था। आयरलैंड चौराहे से पहले एक कार को रोककर दूसरी दिशा में जाने को कहा गया। कार में सवार सिविल ड्रेस में मौजूद दरोगा इस पर आगबबूला हो गया। उसने शीशा खोलकर वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी और धमकाने लगा। ड्यूटी पर तैनात दरोगा को कुचलने की कोशिश आरोप है कि गाड़ी रोकने के इशारे के बावजूद कार सवार दरोगा ने जानबूझकर वाहन आगे बढ़ा दिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा सी.आई. आशुतोष त्रिपाठी बाल-बाल बचे। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। महानगर की ओर भागते हुए बैरिकेडिंग तोड़ी घटना के बाद आरोपी दरोगा कार लेकर महानगर की दिशा में भागने लगा। आगे तैनात पुलिस बल ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कार सीधे बैरिकेडिंग पर चढ़ा दी। इसके बावजूद सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर वाहन को कुछ ही दूरी पर रोक लिया। चेकिंग के दौरान गाली-गलौज और धमकी कार रुकने के बाद जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की जांच शुरू की और नियमों का पालन करने की बात कही, तो आरोपी दरोगा और उग्र हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को “देख लेने” की धमकी देने लगा। डीसीपी का परिचय मिलते ही बदले तेवर स्थिति उस वक्त पलटी जब मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी ने अपना परिचय डीसीपी के रूप में दिया। इसके बाद नशे में धुत दरोगा के होश उड़ गए। कुछ देर पहले तक रौब झाड़ रहा दरोगा हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आया। माफी नहीं आई काम, कोतवाली पहुंचाई पुलिस हालांकि पुलिस ने माफी को दरकिनार करते हुए आरोपी दरोगा को कार से उतारा और घसीटते हुए जीप में बैठाकर हज़रतगंज कोतवाली ले गई। पूरी घटना हज़रतगंज के मुख्य चौराहे पर हुई, जहां उस वक्त बड़ी संख्या में आम लोग और पुलिस बल मौजूद था। पुलिस महकमे में मचा हड़कंप नए साल की पहली ही रात पुलिस विभाग के ही अधिकारी की इस शर्मनाक हरकत से महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।


https://ift.tt/5a6hdZY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *