कानपुर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान सामान्य से 03. डिग्री ज्यादा 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन के अंतराल में न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री की बढ़ोत्तरी ने आमजन को सुबह और रात में गर्मी का एहसास कराया। हालांकि बुधवार देर शाम सर्द हवाओं से मौसम में ठंडक महसूस की गई। सीएसए के मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की बात करें तो अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा है। शहर की बात करें तो दिन में निकलने वाली धूप आमजन को गर्मी का एहसास करा रही है। हालांकि बुधवार को हल्के बादल छाए रहे। दित्वाह के लो प्रेशर की वजह से छाए बादल मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएस सुनील पांडेय ने बताया कि दित्वाह साइक्लोन डिप्रेशन से लो प्रेशर में तब्दील हो गया है। इसी के कारण कानपुर मंडल में बादल छाए रहे, जिससे सूरज की रोशनी नम हुई। अभी एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (डब्ल्यूडी) आएगा, जो फिलहाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान व गिलगिट के ऊपर है। आने वाले एक से दो दिन में यह जम्मू कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फवारी कराएगा। आठ से 14 दिसंबर के बीच पड़ेगी कड़ाके की ठंड मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि इन सभी कारणों से आने वाले एक से दो दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री का उतार चढ़ाव हो सकता है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। जब दिन में बादल रहेंगे तो सर्दी का एहसास होगा। आठ से 14 दिसंबर के बीच तेज हवाएं चलेंगी, जिससे पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
https://ift.tt/bmDMkuG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply