न्यायिक मानवाधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से जिले में बढ़ती ठंड से बचाव के लिए आवश्यक राहत कार्य, कंबल वितरण और अलाव जलवाने की मांग की गई। परिषद ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, गरीब परिवारों और मजदूरों को कंबल वितरित किए जाएं ताकि उन्हें भीषण ठंड से बचाया जा सके। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विशेषकर गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए तत्काल राहत कार्यों की आवश्यकता है। उन्होंने बेघर लोगों की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की, जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। परिषद ने जोर दिया कि यदि समय रहते जिले में ठंड से बचाव के उपाय किए जाते हैं, तो इन लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती है। इस अवसर पर न्यायिक मानवाधिकार परिषद के अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/XH3i4Fe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply