हापुड़ के नगर पालिका स्थित न्यायालय परिसर से तीन अधिवक्ताओं के चैंबर से तीन बैग चोरी हो गए। चोर आवश्यक फाइलों, मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित अन्य सामान ले गए। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने बताया कि वे 8 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे से 3 बजे तक जिला एवं सत्र न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी के लिए नगर पालिका कोर्ट आए थे। जब वे अपने चैंबर पर लौटे, तो उनका बैग गायब मिला। उनके बैग में कुछ फाइलें, चेक बुक, पास बुक, बैनामा और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि अधिवक्ता वेदप्रकाश गौतम के चैंबर से भी एक बैग चोरी हो गया था, जिसमें दो फाइलें, कानून की किताबें और जरूरी कागजात थे। इसके अलावा, नोटरी वाले अधिवक्ता महेश कुमार का भी एक बैग चोरी हुआ, जिसमें नोटरी की मुहर, टिकट, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन, फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। अधिवक्ताओं ने काफी तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिले। इस संबंध में एसएचओ सदर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/1vYDIkg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply