फर्रुखाबाद में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ अभियान के तहत सघन चेकिंग की गई, जिसमें 53 वाहनों के चालान काटे गए। यह कार्रवाई जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा और यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार की टीम ने की। टीम ने नगर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आ रहे दोपहिया वाहन चालकों की जांच की। गंगा फिलिंग स्टेशन पर ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ का बोर्ड सही आकार में लगा पाया गया और वहां कोई भी बिना हेलमेट पेट्रोल लेते नहीं दिखा। हालांकि, रामशरण अग्रवाल फिलिंग स्टेशन पर यह बोर्ड नहीं मिला, जबकि कोशली इंडियन ऑयल पंप पर भी कई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पेट्रोल लेते पाए गए। पुलिस और परिवहन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 53 वाहनों के चालान किए गए, जिन पर 1,45,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त, टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की और 35 वाहनों में नए टेप लगवाए। इस दौरान, बकाया टैक्स में चल रहे एक ओवरलोड ट्रक को भी पकड़ा गया, जिस पर 30,000 रुपए का जुर्माना और 10,000 रुपए का टैक्स वसूला गया। एक अन्य ट्रक पर रिफ्लेक्टिव टेप न होने के कारण 15,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान, एक दोपहिया वाहन चालक को शराब पीकर बिना हेलमेट पेट्रोल लेते हुए पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
https://ift.tt/UsR2qOC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply