मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर सोनभद्र मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार महेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मुंहकुचवा गांव के पास नो-एंट्री में घुसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान जसोवर पहाड़ी निवासी 42 वर्षीय महेश कुमार प्रजापति पुत्र श्रीनाथ प्रजापति के रूप में हुई है। महेश गांव में किराना और हलवाई की दुकान चलाते थे। वह बाजार से सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे घुस गई और महेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली और कटरा कोतवाली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान तोड़फोड़ का प्रयास कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। सड़क जाम के कारण सोनभद्र मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने छोटे वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला, जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित रही। मौके पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) दल-बल के साथ मौजूद रहे और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी। मृतक महेश कुमार प्रजापति अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में 12 और 10 वर्ष की दो बेटियां तथा 8 वर्ष का एक बेटा है।
https://ift.tt/xmQJS8V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply