उत्तर प्रदेश शासन के सचिव एवं सचिवालय प्रशासन विभाग के नोडल अधिकारी श्री गुर्राला श्रीनिवासुलू ने 2 जनवरी 2026 को औरैया के कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन पूरी ईमानदारी और क्षमता के साथ किया जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल सके। समीक्षा के दौरान, श्री निवासुलू ने अल्पसंख्यक कल्याण, ऊर्जा, कृषि, ग्रामीण विकास, चिकित्सा, पंचायती राज, प्राथमिक शिक्षा, पशुपालन, पेंशन, मत्स्य, श्रम, समाज कल्याण और सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के कार्यों और योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। नोडल अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपनी-अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले, उनका जीवन स्तर ऊपर उठे और योजनाओं के मूल उद्देश्य पूरे हो सकें। लोक शिकायतों के संबंध में जानकारी लेते हुए, उन्होंने समयबद्धता, स्थलीय निरीक्षण, संवाद और गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार परेशान न होना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं के लाभ हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन शीघ्रता से किया जाए और उन्हें किसी भी स्थिति में लंबित न रखा जाए। निरस्त किए गए आवेदन पत्रों का कारण भी स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। श्रीनिवासुलू ने सेतु निगम, नहर विभाग, नलकूप विभाग और लोक निर्माण विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माण और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने संबंधी जानकारी प्राप्त की। निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में, उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि किसी भी कारण से लंबित कार्यों को युद्ध स्तर पर, मानक और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/oYHjbm9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply