नोएडा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 50 लाख की ज्वेलरी करीब 1.21 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। ये ज्वेलरी और कैश 25 दिसंबर को तीनों ने मिलकर सेक्टर-46 के एक फ्लैट से चोरी की थी। चोरी की पूरी साजिश घर में काम करने वाले नौकर ने रची। उसने अपने हाथ पैर तक बांधे और ब्लेड से हाथ पर निशान तक बनाया। ताकि अपने को बचा सके। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इस मामले में संदीप, बाबू उर्फ ओमप्रकाश और लेखराज उर्फ साका को सेक्टर-40-41 के टी पाइंट से पकड़ा गया। इनके पास से तमंचा भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि संदीप 2017 से पीड़ित के यहां हाउस-कीपिंग का काम कर रहा था। साथ ही घर में बने सर्वेंट रूम में ही रहता था। विश्वास पात्र होने की वजह से कई बार पीड़ित उसे अकेला छोड़कर जा चुका था। 25 दिसंबर को भी पीड़ित अपने परिवार के साथ मुबंई गया था। संदीप को घर और ज्वेलरी और पैसों के बारे में जानकारी थी। लालच में आकर उसने गांव से अपने दो साथियों बाबू और लेखराज को बुला लिया। दोनों अपने साथ लॉक खोलने और ग्राइंडर जैसा सामान लेकर घर पहुंचे। तीनों ने मिलकर अलमारी का लॉक तोड़ा और 50 लाख ज्वेलरी और कैश चोरी कर लिया। नौकर ने हाथ पैर बांधे
अपने को बचाने के लिए और घटना लूट खसोट की लगे । इसके लिए संदीप ने अपने दोनों साथियों की मदद से अपने हाथ पैर बंधवा लिए। साथ ही ब्लेड से हाथ पर कई निशान बना लिए। ताकि पुलिस और पीड़ित को उस पर शक न हो। हुआ भी ऐसा पीड़ित को नौकर पर शक नहीं हुआ। लेकिन पुलिस पूछताछ में नौकर ने सब उगल दिया। सीसीटीवी की डीवीआर ले गए
जाते समय चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। ताकि फुटेज गाय मिले और पकड़े नहीं जाए। पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी चेक किए। जिसमें दोनों के चेहरे दिख गए। पुलिस ने टीम बनाई और तीनों को सेक्टर-40-41 पाइंट से गिरफ्तार किया। ये बरामद किया सामान
01 रूबी डायमंड सेट, 01 सोने का गले का हार, 01 जोड़ी सोने के झुमके, 07 सोने की चूड़ी व कंगन,01 डायमंड सेट बड़ा,01 बड़ी चेन, 01 रूबी डायमंड टॉप्स,01 मोती वाला गोल्ड सेट,01 गोल्ड सेट, 01 डायमंड पेन्डेंट सेट चेन के साथ , 04 सोने की चेन, 05 सोने की व सफेद धातु की अगूंठी,01 सोने का मंगलसूत्र, 01 छोटा पेन्डेंट के अलावा और जूलरी और कैश बरामद किया।
https://ift.tt/BnYJRCc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply