इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा में 13 स्थानों पर बैटरी स्वेपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जीएम एसपी एसपी सिंह ने कहा कि मार्च 2026 तक शहर में 13 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक स्टेशन पर दो स्वेपिंग प्वाइंट होंगे, जिनमें कुल 44 बैटरियां उपलब्ध रहेंगी। इससे खासतौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया और व्यवसायिक वाहनों के लिए चार्जिंग समय कम होगा और परिचालन क्षमता बढ़ेगी। इसका संचालन एक बड़ी टू व्हीलर कंपनी कर सकती है। चार्ज कितना लिया जाएगा इसकी कार्ययोजना कंपनी के चयन के बाद की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी टू व्हीलर और थ्री व्हीलर जिसके वाहन की बैटरी वीक हो जाए तो यहां आकर स्वेप करवा सकता है। बिना चार्ज बैटरी के वो दूसरी बैटरी ले सकता है। काम पूरा होने के बाद वो दोबारा से अपनी चार्ज बैटरी यहां से सकता है। इन स्थानों पर बनेंगे पहले बैटरी स्वेपिंग स्टेशन नोएडा के सेक्टर-6,29, 25ए, 24, 63, 16ए,16, 15, 58, 61 , 15 एमिटी यूनिवर्सिटी है। सेक्टर-63 में दो स्थानों पर बैटरी स्वेपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। हाल ही में इसके लिए तीन कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया है। जिसमें किसी एक कंपनी का चयन किया जाएगा। 81 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर प्राधिकरण ईवी चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वेपिंग नेटवर्क को तेज़ी से विकसित कर रहा है। पहले चरण में तीन महीनों के भीतर 81 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे पहले ईएसएसएल के माध्यम से लगाए गए 69 चार्जिंग स्टेशनों की समीक्षा में कवरेज और प्रदर्शन को अपर्याप्त पाया गया था। नए सर्वे में शहर भर में 150 संभावित स्थान चिह्नित किए गए हैं और जल्द ही इसके लिए ईओआई जारी किया जाएगा।
https://ift.tt/inTIs7C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply