ग्रेटर नोएडा की थाना जारचा पुलिस ने हर्ष फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी पिस्टल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। इस फायरिंग में एक बच्चे को गोली लगी थी, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना 30 नवंबर की रात थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम नगला चमरू में एक शादी की बारात चढ़त के दौरान हुई थी। हर्ष फायरिंग के दौरान दुर्भाग्यवश 10 वर्षीय बच्चे कृष को गोली लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। कृष अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया। त्वरित जांच और कार्रवाई के बाद दो आरोपियों अभिषेक पुत्र बिजेन्द्र गुर्जर कसाना और ईशू कसाना पुत्र अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ अंतर्गत ग्राम जावली के निवासी हैं।पुलिस ने आरोपी अभिषेक के कब्जे से वह लाइसेंसी पिस्टल बरामद की, जिसका इस्तेमाल फायरिंग में किया गया था। वहीं, आरोपी ईशू कसाना के पास से एक अवैध तमंचा और .315 बोर का एक कारतूस मिला है।पुलिस जांच में सामने आया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल निक्की पुत्र अमर सिंह द्वारा शादी में लाई गई थी। इस पिस्टल का लाइसेंस निक्की के पिता के नाम पर है। निक्की ने ही फायरिंग करने के लिए यह पिस्टल अभिषेक को दी थी, और अभिषेक द्वारा की गई फायरिंग में ही बच्चे को गोली लगी। इस घटना का मुख्य आरोपी निक्की अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ में पूर्व में भी मारपीट और जानलेवा हमले सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/KEtVz2B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply