नोएडा पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो पार्कों में बैठे जोड़ों को डरा-धमकाकर मोबाइल फोन और पैसे छीनता था। गिरोह के सदस्य राहगीरों से भी मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 लूटे गए मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार, एक अवैध तमंचा और दो चाकू बरामद किए हैं। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर रितेश, गजेंद्र और पवन उर्फ गुंडी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी छोटा डी पार्क, सेक्टर-62 की ओर जेपी कॉलेज रोड से की गई। एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना तरीका-ए-वारदात कबूल किया है। वे एर्टिगा कार में सवार होकर पार्कों में जाते थे और वहां बैठे जोड़ों की तस्वीरें खींच लेते थे। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर मोबाइल फोन और नकदी छीन लेते थे। आरोपी रात के समय अकेले आने-जाने वाले लोगों को भी निशाना बनाते थे और उनसे मोबाइल व पैसे लूट लेते थे। छीने गए मोबाइल फोन दिल्ली में बेच दिए जाते थे और उससे मिली रकम को आपस में बांट लिया जाता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी गजेंद्र सोलंकी से बरामद एक मोबाइल फोन 20 दिसंबर की रात सेक्टर-62, नोएडा के पास एक जोमैटो डिलीवरी बॉय से छीना गया था। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनसे अन्य वारदातों और आपराधिक इतिहास के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/kcNyT4M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply