नोएडा के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर की शिक्षामित्र कविता नागर ने एसआईआर (SIR) और बीएलओ (BLO) के कार्यों से परेशान होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए बीएलओ के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब इससे पहले प्राथमिक स्कूल गेझा की शिक्षिका पिंकी ने भी इसी तरह ग्रुप में इस्तीफा भेजा था। हालांकि, पिंकी बाद में दोबारा कार्य पर लौट आई थीं। दैनिक भास्कर इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता है। 20 साल की सेवा, अब बढ़ती परेशानियां कविता नागर ने अपने इस्तीफा पत्र में बताया है कि वह पिछले 20 वर्षों से विभाग में सेवा दे रही हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से परिस्थितियां बेहद कठिन हो गई हैं। उन्हें एसआईआर कार्य के साथ बीएलओ की जिम्मेदारी भी दी गई है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि फील्ड में लोगों का व्यवहार और विभागीय अधिकारियों का रवैया उनके लिए तनावपूर्ण रहा है। कविता के अनुसार, नोएडा विधानसभा का बूथ 737 उनकी जिम्मेदारी में है, जिसमें 1357 मतदाता हैं। इनमें से केवल 21 मतदाताओं का ऑनलाइन डेटा फीड हो पाया है, और यह प्रक्रिया एक दिन में पूरी करना संभव नहीं है। कविता नागर का आरोप है कि अधिकारी शिक्षकों पर दबाव बनाकर जबरन कार्य करने को मजबूर कर रहे हैं। इस मामले पर टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षकों पर एफआईआर करना उनके अधिकारों का हनन है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी समस्याओं को नहीं समझते हैं, तो यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। पढ़ें SIR से जुड़ी ये भी जरूरी खबरें… यूपी में SIR ड्यूटी से तंग महिला टीचर का इस्तीफा: कहा- 215 फॉर्म भर दिए, अब ये काम नहीं हो पाएगा यूपी के नोएडा में SIR ड्यूटी से तंग महिला टीचर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में लिखा- मैंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के 215 फॉर्म फीड कर दिए हैं। अब मुझसे BLO का काम नहीं होगा, न ही पढ़ा पाऊंगी।पढ़ें पूरी खबर… SIR ड्यूटी में लगे टीचर ने जहर खाकर जान दी: यूपी में मरने से पहले पत्नी से बोले- SDM-BDO परेशान कर रहे थे यूपी के गोंडा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य (SIR) में लगे टीचर BLO ने जहर खाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे जहर खाने के बाद विपिन यादव को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। फिर वहां से लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया। वहां उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से मौत, पत्नी बोली- BLO ड्यूटी में काम का दबाव ज्यादा था मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय सरावां के शिक्षामित्र ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। उन्होंने शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मृतक शिक्षामित्र की पहचान सरावां के विजय कुमार वर्मा के रूप में हुई। इस समय वह बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के तौर पर काम कर रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर यूपी में शादी से एक दिन पहले लेखपाल का सुसाइड, बहन बोली- छुट्टी ली तो कानूनगो ने सस्पेंड किया यूपी के फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने सुसाइड कर लिया। 26 नवंबर को बारात जानी थी। 24 नवंबर को ही घर में शादी की रस्में हल्दी-मेहंदी शुरू हो चुकी थीं। इसके चलते लेखपाल सुधीर कुमार कोरी सोमवार को ड्यूटी पर नहीं गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर अखिलेश ने 1.62 लाख BLO को लिखा लेटर, एकजुट होकर आवाज उठाओ, हम साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा में टीचर के इस्तीफे के बाद प्रदेश के सभी 1.62 लाख BLO को एक खुला लेटर लिखा है। उन्होंने दैनिक भास्कर की खबर को X पर पोस्ट किया। अखिलेश ने लिखा- SIR का टारगेट देकर BLO के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। भाजपा राज ने तरह-तरह की प्रताड़ना और अशांति के सिवा किसी को कुछ नहीं दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/mhow6LK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply