ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्स वुड सोसायटी में गुरुवार को एक लिफ्ट में दो महिलाएं करीब 20 मिनट तक फंसी रहीं। ये महिलाएं नाइट शिफ्ट के लिए ऑफिस जा रही थीं। जे वन टावर में 19वें फ्लोर से पार्किंग एरिया में जाते समय लिफ्ट को अचानक झटका लगा और वह दो फ्लोर के बीच अटक गई। लिफ्ट की लाइट भी बंद हो गई और डिस्प्ले स्क्रीन भी काम नहीं कर रही थी। महिलाओं ने कई बार सिक्योरिटी अलार्म बजाया और मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद महिलाओं ने लिफ्ट का गेट थोड़ा खींचा, जिससे उन्हें फोन का सिग्नल मिला। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत मेंटेनेंस टीम को जानकारी दी, जिसके बाद लिफ्ट को दोबारा शुरू कर महिलाओं को बाहर निकाला गया। पीड़ित महिलाओं में से एक, हरप्रीत, जो एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि पिछले महीने इसी लिफ्ट में उनका बेटा भी एक घंटे तक फंसा रहा था। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में लिफ्ट खराब होने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन एसोसिएशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स (AOA) और प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
https://ift.tt/Re0O3l8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply