थाना फेस-1 नोएडा व थाना साइबर क्राइम नोएडा ने ऑनलाइन गेमिंग व बैटिंग एप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम सचिन गोस्वामी और कुणाल गोस्वामी है। इनके पास से सात लैपटॉप और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि देश में गेमिंग व बैटिंग एप प्रतिबंधित है। सोशल मीडिया पर भेजते थे विज्ञापन डीसीपी ने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया पर विज्ञापन भेजते है। विज्ञापन देखकर जो भी सर्च करता उसका डेटा ये लोग लेते है। फिर उनको कॉल करके गेमिंग और बैटिंग के जरिए पैसा कमाने का लालच देते है। उनके फोन पर बेटिंग और गेमिंग ऐप का लिंक भेजकर आईडी और पासवर्ड बनवाते है। फिर छोटी मोटी रकम जितवाकर विश्वास में लिया जाता है। एक बार विश्वास में लेते के बाद ये लोग मोटी रकम बेटिंग में लगवाते और पैसा म्यूल खातों में ट्रांसफर कराते है। एक बार पैसा आने पर ये संपर्क तोड़ लेते है। नहीं मिला कोई रजिस्ट्रेशन
इनके पास से कॉल सेंटर या गेमिंग, बैटिंग एप के संचालन के संबंध में कोई कागजात और किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। इनके द्वारा फर्जी आईडी पर सिम कार्ड प्राप्त कर कालिंग की जा रही थी।
https://ift.tt/Ggri5Ys
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply