सेक्टर 12 सड़क किनारे फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर सेक्टर 24 थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। माना जा रहा है कि ठंड की वजह से मौत हुई है। मृतक की पहचान देवेश यादव मूल निवासी कन्नौज के रूप में हुई है। जोकि नोएडा के चौड़ा गांव में किराए का कमरा लेकर रहता था। शराब का अधिक सेवन या ठंड पुलिस के मुताबिक शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति की अधिक शराब पीने व बाहर ठंड में सोने की वजह मौत हुई है। इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि डायल 112 को सेक्टर 12 में रोड किनारे शव मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मृतक के जेब से मिले दस्तावेज की मदद से उसके परिजन को जानकारी दी। क्या है वायरल वीडियो फुटपाथ पर डेडबॉडी पड़ी हुई है और बगल के रोड से वाहनों का आवागम जारी है। वहीं किसी व्यक्ति की उस पर नजर जाती है तो वह पुलिस को सूचना देता है। विडियो में पुलिस के आने के बाद कुछ लोग विडियो बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। जिसमें पुलिस वाला उन्हें मना करता है और मृतक के परिजन को मौके पर आने की बात कहते हुए सुनाई देता है।
https://ift.tt/hoTkEuF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply