ग्रेटरनोएडा में रविवार को किराए के घर में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद सुसाइड कर लिया। इनका पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट में पत्नी अनीता की मौत ज्यादा खून बहने और गहरी इंजरी की वजह से हुई। ये इंजरी चाकू से किए गए। पुलिस की थ्योरी है कि पति ने पत्नी को करीब 7 बार चाकू मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पत्नी ने विरोध किया और करीब तीन से चार बार चाकू पति अजय को लगा। जिससे उसके भी खून निकला। पति के गले और चेहरे के आसपास हल्के घाव है। इसे ब्लीडिंग हुई जो संभवता उसके टी- शर्ट पर लगी। हालांकि पति की मौत का मूल कारण दम घुटने से आया है। जो हैगिंग की वजह से हुआ। पुलिस ने यही बताया है कि पहले पति ने पत्नी को चाकू से मारा इसके बाद खुद फांसी के फंदे से लटक गया। आज किया गया अंतिम संस्कार पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव सोमवार शाम को परिजनों के हैंडओवर कर दिए गए थे। जिसके बाद मंगलवार को जलेसर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों की ओर से मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि वो देते है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी। 13 साल से नहीं थे बच्चे इसलिए हुआ झगड़ा
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों की शादी को 13 साल हो चुके है। दोनों के बच्चा नहीं था। इसी बात को लेकर पत्नी पति को ताना दिया करती थी। सोमवार शाम को जब वो काम से लौटा तो पत्नी ने फिर ताना दिया इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। एक महीने पहले किराए पर कमरा लिया था
एक महीने पहले ही अनिल (33) और अनीता (30) सरस्वती कुंज में किराए पर रहने आया था। दोनों मूल रूप से एटा के रहने वाले हैं। अनिल एक निजी कंपनी में गॉर्ड की नौकरी करता था। जबकि, पत्नी सोसाइटी में घरों की साफ-सफाई का काम करती थी।
https://ift.tt/Oj78CNw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply