ग्रेटर नोएडा निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने निवेश के बहाने 12.50 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित को वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर निवेश करने की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद उन्हें ई-23 स्टॉक मार्केट वेल्थ टिप्स नामक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया और एमपोलेनकैपिटल डॉटकॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा लिए। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने पहले छोटे अमाउंट में निवेश किया। विश्वास होने पर पांच बार में कुल 12 लाख 50 हजार रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस को ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 सुपरटेक इको विलेज सोसायटी निवासी पीड़ित ने बताया कि 9 नवंबर को उन्हें वॉट्सऐप नंबर से एक व्यक्ति ने संपर्क किया। जिसने उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ कर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। ठग ने खुद को एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में पहचान बताई। साथ ही डीमैट खातों के माध्यम से लाइव ट्रेडिंग में शामिल कर लिया। इसके बाद ठग ने 1 दिसंबर को वेल्थ अलायंस ग्रुप नाम का एक प्लान पेश किया। मुंबई में मीटिंग की बात भेजा फ्लाइट टिकट
जिसमें सदस्यों से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर रकम जुटाई जा रही थी। उसमें पीड़ित भी शामिल हो गया। इसके बाद पीड़ित को एमपोलेनकैपिटल डॉटकॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद निवेश करने के लिए राजी कर लिया। वहीं पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए ठगों ने मुंबई में मीटिंग रखने की बात कहकर फ्लाइट टिकट वॉट्सऐप पर भेजा। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने ठगों के खाते में रकम ट्रांसफर कर दिया। शक होने पर ग्रुप से बाहर
12 दिसंबर को निवेश की रकम निकालने की कोशिश की लेकिन ठगों ने बहाने बनाकर टरका दिया। पीड़ित को शक हुआ तो तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस रकम ट्रांसफर खातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/yJ7VX9Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply