DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नोएडा में निवेश का झांसा देकर 60 लाख ठगे:ऑनलाइन चेन में मॉल खरीदने और बेचने पर मिलता था मुनाफा, 22 बार में ट्रांसफर की रकम

साइबर ठगों ने सेक्टर 43 के रहने वाले बिल्डर से ऑनलाइन स्टोर चेन में निवेश कराने के नाम पर बिल्डर से 60 लाख रुपए ठग लिए। मुनाफे समेत पूरी रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है। पहली बार में 20 प्रतिशत का मुनाफा
नोएडा सेक्टर 43 के रहने वाले मनोज, पेशे से बिल्डर हैं। वह 20 अगस्त को फेसबुक से माही नाम की महिला ठग के संपर्क में आये। उसके बाद वाट्स अप पर बात होने लगीं। ठग ने ऑनलाइन स्टोर से जुड़कर खुद कारोबार करना और 15-20 प्रतिशत तक लाभ होना बताया। मनोज को भी अपनी गारंटी पर कारोबार करने को राजी किया। मनोज ने ठग के कहने पर विश शाप नाम के स्टोर पर बल्क में माल खरीदना शुरू कर दिया और 24 घंटे में ही ऑनलाइन माल बेच दिया। पहली ही डील पर मनोज को 20 प्रतिशत का लाभ हुआ। 60 लाख रुपए किए निवेश
रकम बैंक में खाते में ट्रांसफर होने पर मनोज का विश्वास बढ़ने लगा। फिर क्या था। जैसे-जैसे ठग कहते जाते। वैसे-वैसे मनोज करते जाते। मनोज ने 24 नवंबर तक 22 बार में 60 लाख रुपए निवेश कर दिए। एप पर 1.10 करोड़ रुपए दिखने लगे तो मनोज ने मुनाफे समेत रकम निकालने का आवेदन किया। ठगों ने कर के रूप में 11 लाख जमा कराने को बोला। मनोज के रकम जमा नहीं करने पर ठगों ने यूएस सरकार द्वारा एप खाता बंद करने की बात कहकर डराया। ठगों ने संपर्क तोड़ा
11 लाख में से आठ लाख रुपए जमा करने की बात कही, लेकिन शक होने पर मनोज ने रकम नहीं दी तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी में संलिप्त बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।


https://ift.tt/YemiGq7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *