दिल्ली नोएडा में इलेक्ट्रानिक गुड्स की दुकानों को टारगेट कर सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को फेज-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया। ये बार्डर एरिया की दुकानों को टारगेट करते है। इनके पास 10 से ज्यादा मास्टर “की” मिली है। 2020 से ये दोनों सक्रिय है। पहले भी जेल चुके है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इनके नाम आरिफ उर्फ चंकी और सोनू उर्फ जाकिर है। आरिफ इसका मास्टर माइंड है। सोनू इसी के साथ मिलकर चोरी कर घटना करता है। इनके पास एक कार है। दिन के समय ये इलेक्ट्रानिक गुड्स की दुकान की रैकी करते और रात में कोहरे के समय ये मास्टर की से दुकान का ताला खोलते है। जैक लगाकर करते चोरी
नहीं खुलने पर जैक लगाकर शटर को ऊपर करके मॉल चोरी करते है। चोरी किया गया मॉल कही और नहीं बल्कि अपनी स्विफट में रखते है। सही दाम मिलने पर लोगों को बेच देते है। इसी से अपना खर्चा चलाते है। इनके खिलाफ दिल्ली के बुराड़ी , सीमापुरी थाने में भी मुकदमे है। 2020 से है सक्रिय
डीसीपी ने बताया कि 2020 से ये लोग सक्रिय है। पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुकी है। बाहर आने पर दोबारा से चोरी की घटना कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। इनसे और पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/Pg3TQoy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply