शीत लहर के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बुधवार रात ग्रेटर नोएडा के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र सेक्टर डेल्टा-2 और परी चौक वर्क सर्किल-4 स्थित रैन बसेरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति को बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से मिलें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। उन्होंने चारपाई या तख्त पर गद्दे बिछाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चादरों और कंबलों को साफ रखने तथा शौचालयों और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने को कहा। साथ ही, बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों की जानकारी जरूरतमंदों तक पहुंचाने और खुले में रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने रैन बसेरों के आसपास अलाव की व्यवस्था की जानकारी ली और निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए अलाव नियमित रूप से जलाए जाएं। इसके लिए पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरों और आसपास की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि शीत ऋतु में किसी को असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ एवं सम्मानजनक आश्रय मिल सके। इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित प्राधिकरण और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/wdQaWIG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply