उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार को नोएडा सेक्टर-116 स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अहम समीक्षा बैठक की। यह बैठक विशेष रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे ‘SIR’ (संक्षिप्त पुनरीक्षण) प्रक्रिया को लेकर आयोजित की गई थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता बूथों और गलियों में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। उनका कहना था कि पार्टी का लक्ष्य निष्पक्ष, सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने में प्रशासन का सहयोग करना है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता लगातार SIR के तहत फॉर्म भरवाने, दस्तावेज़ जुटाने और मतदाता सूची से जुड़ी प्रक्रियाओं में स्थानीय लोगों की मदद कर रहे हैं। पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर मतदाता सत्यापन और संशोधन कार्य समय पर पूरा करना होगा। बैठक में गौतम बुद्ध नगर के जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने सभी को निर्देश दिया कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें और मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने में योगदान दें।
https://ift.tt/WUZEBJ4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply