नोएडा में चलती कार में आग लग गई। आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। जब कार में लगी तीन लोग उसमें मौजूद थे। तीनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर एक-एक करके तीन गाड़ियों को भेजा गया। तीनों ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह से कार जलकर राख हो गई। डिजायर कार सेक्टर-37 अंडरपास से जा रही थी। अचानक कार से धुआं उठने लगा। लॉक होने से पहले तीनों लोग कार से उतर गए। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। आग तेजी से बढ़ती चली गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और यातायात को रोका गया। इसके बाद आग को बुझाया गया। करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को अंडरपास से हटाया गया। यातायात को बहाल किया गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं है।
https://ift.tt/QmBb0ew
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply