नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी और लैब में नमूने फेल पाए जाने के बाद की गई। नववर्ष के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन दिनों तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जिले के कई प्रतिष्ठित रेस्तरांं पर भी कार्रवाई की गई। विभाग ने 30 स्थानों से नमूने एकत्र कर लैब भेजे और 40 लोगों को नोटिस जारी किए। खाद्य सुरक्षा आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि अप्रैल 2024 से 30 नवंबर तक की गई छापेमारी में कुल 128 मामलों में यह जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि कई प्रतिष्ठित संस्थानों से लिए गए नमूने फेल पाए गए थे, जिसके बाद वाद दायर कर कुल 3.50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। छापेमारी के दौरान जिले में दूध, पनीर, मोमोज की चटनी और घी जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट पाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दोहराया कि मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार छापेमारी और जुर्माने की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।
https://ift.tt/bF0m8zT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply