ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो स्थानों पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। पहली घटना गलगोटियां यूनिवर्सिटी और दूसरी दादोपुर गांव के पास हुई। गलगोटियां के पास 12 गाड़ियां और दादोपुर गांव के पास 8 गाड़ियां टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 10 लोगों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। उनका इलाज चल रहा है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब पलवल से ग्रेटर नोएडा की ओर जा रहे वाहन घने कोहरे के कारण एक-दूसरे को समय पर नहीं देख पाए। दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों ने नियंत्रण खो दिया, जिससे एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। पुलिस के मुताबिक, एक हादसा दादूपुर गांव के पास और दूसरा गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हुआ। हादसे में कुछ वाहन आलू से लदे हुए थे, जिनके पलटने और टूटने से आलू सड़क पर बिखर गए, जिससे हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने लगभग 10 घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि किसी की जान जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और बिखरे आलुओं को साफ कराया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की है कि सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतें। उन्होंने धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी। इस हादसे ने एक बार फिर घने कोहरे में हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों की आवश्यकता को उजागर किया है।
https://ift.tt/XhGYOxm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply