फेस-तीन थाना क्षेत्र में तीन सप्ताह पहले कैब चालक द्वारा एक युवती के अपहरण का प्रयास किया गया। युवती ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर मंगलवार शाम केस दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। वह बहनोई की कैब लेकर युवती को बैठाकर निकला था। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी तरुण गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन सेक्टर-68 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। वह रोजाना ऑफिस आती है और कैब से घर वापस लौटती है। 30 नवंबर की रात लगभग 11:40 पर बहन ने कंपनी से घर जाने के लिए एक ऐप के माध्यम से कैब बुक की थी। कुछ देर बाद यूपी नंबर की वैगनआर कार कंपनी के गेट पर आई। वह उसमें बैठ गई। कैब चालक उसे लेकर चल दिया। निर्धारित रूट से बदला रास्ता आरोप है कि कुछ दूर चलने पर चालक ने निर्धारित रूट बदल दिया। चालक सेक्टर-62 स्थित अंडरपास से न होकर दिल्ली की तरफ चल दिया। तब युवती को चालक की नीयत पर संदेह होने लगा। इस पर युवती ने चालक को बताया कि यह गलत रास्ता है, लेकिन कैब चालक ने अनसुना कर दिया। इस पर संदेह और गहरा गया। चलती कार में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। युवती ने कार रोककर उतारने के लिए कहा तो चालक ने मना कर दिया और कार की गति बढ़ा दी। फोन छीनने का किया प्रयास आरोपी ने कार का दरवाजा खोलने, शोर मचाने पर धमकी दी। युवती ने पुलिस को सूचना देने के लिए मोबाइल फोन निकाला तो चालक ने छीनने की कोशिश की। किसी तरह एक स्थान पर कार की गति धीमी हुई तो चलती कार से युवती ने कूद गई। युवती को मामूली चोट भी आई। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूलरूप से एटा जिले का रहने वाला है। वर्तमान में भंगेल गांव में रहता है। मामला अपहरण के प्रयास का नहीं है। वह सिर्फ दूसरे रूट से युवती को लेकर जा रहा था।
https://ift.tt/M1VfHBa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply