नए साल के जश्न के मौके पर सेक्टर-39 स्थित गॉर्डन गैलेरिया मॉल वाली रोड पर आल्टो कार में सवार होकर हुड़दंग करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। यातायात पुलिस ने कार पर 67 हजार रुपए का चालान भी काटा था। एक महिला ने रिकार्ड ने किया था वीडियो
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात को ऑल्टो कार सवार युवकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां शराब पीकर उड़ाई गईं। युवकों ने चलती कार की छत पर खड़े होकर तेज म्यूजिक पर डांस किया। स्टंट दिखाए और सड़क को जाम कर दिया। कार सवार कुछ युवकों ने शर्ट उतारकर भी हंगामा काटा। आसपास के लोगों को इससे परेशानी हुई। पूरी घटना का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद वाहन में बैठी महिला ने रिकॉर्ड कर लिया। चारों युवक को किया गिरफ्तार
रविवार को सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की। आरोपी युवकों की पहचान बादलपुर के विश्नोली गांव निवासी दीपक (25), हनी रोशा (21), विनय भड़ाना (19) और सोनू पांडेय (22) के रूप में हुई है। सभी आपस में दोस्त हैं और एक ही गांव में रहते हैं। कुछ युवक पढ़ाई कर रहे हैं जबकि कुछ नौकरी कर रहे हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि साल के अंतिम दिन वह गार्डन गैलेरिया पार्टी करने आए थे। रील बनाने के लिए चढ़े थे कार पर
यहां चारों ने शराब ज्यादा पी ली। नशे की हालत में रील बनाने के लिए चारों कार की खिड़की से बाहर निकले। कार की छत पर डांस किया। लोग वीडियो देखने के बाद कार को डांसिंग कार बोल रहे थे। 67 हजार का किया था चालान
ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। यूजर ने नोएडा पुलिस के अधिकारियों को वीडियो में टैग किया और हुड़दंग करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने वाहन मालिक का पता लगाया। यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन का 67 हजार रुपये का चालान काटा।
https://ift.tt/FWZLHc8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply