सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में कार सवार कंपनी कर्मियों से पिस्टल के दम पर दो लाख रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए। कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करके वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कार की चाबी भी लेकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गाजियाबाद के कविनगर निवासी नवल किशोर ने पुलिस को बताया कि वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-चार स्थित एक प्राइवेट कंपनी में बतौर अकाउंटेंट नौकरी करते हैं। उन्हें कंपनी की ओर से आने-जाने के लिए कार और चालक की सुविधा मिली हुई है। 12 दिसंबर की सुबह वह कंपनी का भुगतान लेने के लिए दिल्ली गए थे। कंपनी की कार को ओमपाल नामक चालक चला रहा था। 12 दिसंबर की शाम चार बजे वह कार से दो लाख रुपए का भुगतान लेकर नोएडा आ रहे थे। जब वह सेक्टर-62 अंडरपास में पहुंचे तो पीछे से एक कार के चालक ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए उन्हें रोक लिया। कार से चार बदमाश उतरे और धमकाने लगे। बदमाशों ने उन पर आरोप लगाया कि तुम पीछे कुछ झगड़ा करके आए हो। नवल किशोर और चालक ओमपाल दोनों कार से नीचे उतरकर उन्हें डिग्गी की जांच कराने लगे, तभी एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली। कार की आगे की सीट के नीचे रखा दो लाख रुपए भरा बैग, दो मोबाइल फोन और कार की चाबी निकाल ली। चारों बदमाश अपनी कार में बैठकर भाग गए। घटना के दो घंटे बाद दी जानकारी
पुलिस का कहना है कि जिस समय घटना हुई उस समय अंडरपास से होकर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में लूट की वारदात होना और पीड़ितों द्वारा पुलिस को घटना के दो घंटे बाद यानि छह बजे सूचना देना संदेह पैदा कर रहा है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन
पुलिस का कहना है कि वारदात का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने में जुटी है कि यदि लूट की वारदात सही है तो बदमाश किस वाहन से अंडरपास में आए थे। बदमाशों की संख्या चार से अधिक भी हो सकती है। पुलिस जल्द ही वारदात का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।
https://ift.tt/GjiqhYI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply