कस्टमर की डिमांड पर एमडीएमए ड्रग्स की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले दो तस्करों को सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 16.25 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है। ड्रग्स की बाजार में कीमत डेढ़ लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। इनके पास से दो मोबाइल फोन भी मिले है। जिसमें कस्टमर का डेटा मिला है। सेक्टर-60 के पास से पकड़ा एडिशनल डीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर 60 में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों से भागने का कारण पूछा तो वे आनाकानी करने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों संदिग्ध शातिर तस्कर हैं जो आइटी कंपनी व शिक्षण संस्थानों के आसपास ड्रग्स की ऑन डिमांड आपूर्ति करते हैं। ऑनलाइन मंगवाते और बेचते तस्करों की पहचान मैनपुरी निवासी अभिनव प्रताप और गाजियाबाद के खोड़ा निवासी करन जोशी के रूप में हुई है। अभिनव वर्तमान में सोरखा गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। 25 साल का अभिनव और 23 साल करन जोशी 12वीं पास हैं और बीते कई महीने से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सस्ते दाम पर ऑनलाइन एमडीएमए ड्रग्स मंगवाते हैं। उसको ऑन डिमांड मोबाइल पर ही महंगे दाम पर खपाते हैं। इससे अपना खर्चा चलाते हैं।
https://ift.tt/jsbfKCn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply