नोएडा प्राधिकरण ने अपनी औद्योगिक भूखंड योजना के तहत 124.02 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया। 10 भूखंडों की योजना को निकाला गया था। जिसका रिजर्व प्राइज 49.27 करोड़ रुपए था। इसके लिए 214 लोगों ने आवेदन किया। जिसमें 170 आवेदकों बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया। 10 भूखंडों के लिए 173.29 की बोली लगाई गई। प्राधिकरण को सीधे तौर पर 124.02 करोड़ का राजस्व मिला। प्राधिकरण ने बताया कि दस भूखंडों से प्राधिकरण पर निर्माण के बाद करीब 600 करोड़ का निवेश और 2200 लोगों को रोजगार मिलेगा। बोली लगाने वाली कंपनियों को लीज डीड के अनुसार निर्माण और कार्यशील सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। इन कंपनियों को मिला भूखंड
https://ift.tt/8cofWzK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply