DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नोएडा प्राधिकरण का सीईओ का बड़ा एक्शन:एक लेखपाल बर्खास्त दूसरे का रोका वेतन, कार्य में लापरवाही का आरोप

नोएडा प्राधिकरण के भू लेख विभाग में कार्यरत लेखपाल शुभम भारद्वाज को बर्खास्त किया गया साथ ही सीमा यादव का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। दोनों पर आरोप है कि ये लोग अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे है। प्राधिकरण ने बताया कि ये दोनों ही अदालत के प्रकरणों, शासकीय कार्यों, आईजीआरएस और आरटीआई से संबंधित प्रकरणों पर समय से काम नहीं कर रहे। इसके अलावा उनके कार्यक्षेत्र से अधिसूचित क्षेत्र व अर्जित भूमि पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में निरंतर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें भी मिल रही है। उक्त दोनों कर्मियों की ओर से अपने पदीय दायित्वों की अवहेलना करना एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालन नहीं करने पर ‘उत्तर प्रदेश सरकारी आचरण नियमावली 1956 एवं ‘नोएडा सेवा नियमावली 1981 में निहित सरकारी कर्मचारी के कर्तव्यों का घोर उल्लंघन है। प्राधिकरण सीईओ ने दी चेतावनी
प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण में कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की शिकायतों (IGRS/RTI) की अनदेखी करने वाले कर्मियों पर इसी तरह कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोकने में विफल रहने वाले संबंधित बीट क्षेत्र के उत्तरदायी कर्मियों की जवाबदेही तय कर उन्हें प्राधिकरण से बाहर किया जाएगा।


https://ift.tt/oNB2h1Y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *