नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र में एक युवक की गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या के 12 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को एनएसईजेड के पास से बनी ग्रीन बेल्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम अल्ताफ और फैजान है। दोनों हापुड़ के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि अल्ताफ और फैजान वेल्डिंग व स्टील का गेट बनाने का काम करते हैं। फैजान अल्ताफ के कमरे में रहता हैं। फैजान लगभग 5–6 दिन पहले ही अल्ताफ के साथ हेल्पर के रूप में काम करने आया था। प्रेमिका की बेटी से प्रेम करता था ओमकार
अल्ताफ अपनी प्रेमिका की नाबालिग बेटी से प्रेम करने वाले ओमकार की हरकतों से नाराज रहता था। उसे अपनी प्रेमिका की बेटी से बात करने से मना करता था। लेकिन ओमकार बार-बार ऐसा करता रहा। 23 नवंबर को अल्ताफ की प्रेमिका अपनी बहन की शादी में गांव चली गई थी। उसी दिन शाम को ओमकार प्रेमिका की बेटी के कमरे के नीचे गली में घूम रहा था। जिसे देखकर अल्ताफ को गुस्सा आ गया। ऊपर बुलाया सिगरेट पिलाई
अल्ताफ ने ओमकार को प्यार से ऊपर बुलाया और मीठी बातें करते हुए समझाया। ओमकार ने सिगरेट के लिए कहा तो अल्ताफ ने नीचे दुकान से उधार लाने को कहा। ओमकार सिगरेट लेकर आया। कमरे में अल्ताफ, फैजान और ओमकार थे। सिगरेट पी और दोनों के साथ अपने कमरे में बातचीत करता रहा। अल्ताफ ने उसे प्रेमिका की बेटी से बात न करने और पीछा छोड़ने के लिए कहा लेकिन ओमकार ने मना करते हुए कहा कि वो उसको प्यार करता है, बात करना नहीं छोड़ सकता। गला घोटा और भाग गए
इस इंकार से गुस्साए अल्ताफ ने फैजान की सहायता से अपने हाथों से गला घोंटकर ओमकार की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने कमरे का ताला बंद किया और मोटरसाइकिल से चले गए। बाइक एन एसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास झाड़ियों में छिपा दी। मृतक का मोबाइल भी वहीं फेंक दिया। 25 नवंबर को जब फैजान अपनी मोटरसाइकिल लेने के लिए एन एसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास आए तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
https://ift.tt/m4D9wAL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply