नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया है। इनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई। शिकायतकर्ता चोटपुर कॉलोनी, सेक्टर-63, नोएडा में अपनी कंपनी से घर लौट रहे थे। सब्जी खरीदने के लिए रुकने पर भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब से INFINIX कंपनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना सेक्टर-63 पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से जे-ब्लॉक, सेक्टर-63, नोएडा की ग्रीन बेल्ट से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, चार बाल अपचारियों को भी अभिरक्षा में लिया गया। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि यह गिरोह कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले पैदल यात्रियों की जेब से भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चुराता था। वे नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर वर्करों के कमरों, पीजी या घरों से भी मोबाइल फोन चोरी करवाते थे। चोरी किए गए मोबाइलों को बेचकर नाबालिगों को कुछ पैसे दिए जाते थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/O6QSn8J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply