नोएडा में ऑन डिमांड मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से नौ मोटरसाइकिल और एक बाइक के पार्टस बरामद किए गए है। ये लोग यहां से बाइक चोरी कर बदायूं ले जाते है। वही पर डिमांड आने पर बेच देते है। ये लोग महज 10 से 15 सेकेंड में बाइक चोरी करते है। एफएनजी के पास की गिरफ्तारी डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इनके नाम फूल सिंह उर्फ मोनू , राजेंद्र उर्फ छोटे और राजपाल उर्फ भोला है। इनको नोएडा के सेक्टर-123 एफएनजी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया। ये लोग भीड़ भाड़ इलाकों में पहले रैकी करते है। इसके बाद मास्टर चाबी से बाइक खोलकर चोरी करते है। मास्टर चाबी से नहीं खुलने पर लॉक तोड़कर शॉट सर्किट के जरिए बाइक को स्टार्ट कर लेते है। कच्ची सड़क से ले जाते है बाइक इसके बाद यहां से ग्रामीण इलाकों या अन्य रास्तों से बाइक बदायूं ले जाते है। मेन रोड और टोल को हमेशा अवॉइड करते है। वहां से जाने पर पकड़े जाने का डर रहता है। इसलिए टोल के पास कच्ची सड़कों का प्रयोग करते है। इसके बाद बदायूं में बाइक के पार्टस खोलकर या पूरी बाइक ऑन डिमांड बेच देते है। जो पैसा मिलता वो आपस में बांट लेते है।
https://ift.tt/Dx5hOtZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply