ग्रेटर नोएडा में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर वाहनों को कनवाई बनाकर रवाना किया। कोहरे के कारण किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया। यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बीटा 2 थाना पुलिस, नॉलेज पार्क थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तैनात रही। एसीपी ग्रेटर नोएडा हेमंत उपाध्याय भी मौके पर मौजूद थे। एसीपी हेमंत उपाध्याय ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की। उन्होंने बताया कि 10 से 15 वाहनों को कुछ देर रोककर कनवाई में आगे भेजा गया, ताकि वाहनों के बीच उचित दूरी बनी रहे और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को यह भी समझाया कि आगे घना कोहरा है और विजिबिलिटी कम है, इसलिए बेहद सावधानी और धीमी गति से वाहन चलाएं।
https://ift.tt/P3yxkMo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply