गोवा के नाइट क्लब में हुए दर्दनाक हादसे के बाद नोएडा के रेस्टोरेंट , पब और बार में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने बिजली, फायर और आबकारी विभाग की टीम बनाई है। ये टीम नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बॉर और पब की जांच कर रही है। अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि जो भी कमियां है उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए। क्षमता के अनुसार ही पब बार और रेस्टोरेंट में लोगों का प्रवेश दिया जाएगा। एंट्री एक्जिट और वायरिंग की सघन जांच शहर में 163 रेस्त्रां बार है। यहां फायर विभाग की टीम ने फाइटिंग इक्विपमेंट्स, रेस्त्रां बार की एंट्री और एग्जिट की जांच की जांच कर रही है। बार की NOC की जांच के साथ इलेक्ट्रिक वायरिंग भी देखी जा रही है। CFO प्रदीप चौबे का कहा कि यहां टेंट में बार संचालन की अनुमति नहीं, नियमों की अनदेखी मिलने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। लापरवाही मिलने पर लाइसेंस होगा कैंसिल हीलाहवाली करने वाले संचालकों के बार लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी। 25 दिसंबर और 1 जनवरी के जश्न से पहले सभी को जागरूक किया जा रहा। इलेक्ट्रिक फायर क्रेकर्स का इस्तेमाल न करें इसको लेकर बार संचालकों से बात की जाएगी। फिलहाल ये अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि गोवा जैसी घटना से बचा जा सके।
https://ift.tt/ea51zvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply