एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित गुलशन मॉल में फिल्म देखने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना का 26 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है। क्या है वीडियो में इसे समझे
शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के बीच फिल्म देखने के दौरान सिनेमा हॉल के अंदर ही मारपीट होने लगती है। कुछ लोग दो व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए कुर्सी से उठाते हैं। दबंग उन्हें बाहर लेकर जाते हुए भी वीडियो में दिख रहे हैं। वीडियो में गाली गलौज की आवाजें भी आ रही हैं। हाल के अंदर बैठे लोग मारपीट से सहमे हुए हैं। कुछ युवतियों की भी आवाजें वीडियो में सुनाई पड़ रही हैं। किसी पक्ष ने नहीं दी शिकायत
वीडियो में यूजर ने नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मारपीट किस बात को लेकर हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले के संबंध में किसी भी पक्ष ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। सिनेमा हाल के अंदर मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इस संबंध में मॉल प्रबंधन से भी बातचीत की गई है। दो दिन पुराना बता रही वीडियो
चार लोगों द्वारा मारपीट करने की बात सामने आई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसे फिल्म देखने आए किसी व्यक्ति ने ही पीछे बैठकर बनाया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर 30 से अधिक लोगों ने साझा किया है। पुलिस वायरल वीडियो को दो दिन पुराना बता रही है।
https://ift.tt/smxN4R9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply