नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते गति सीमा में बदलाव करने की तैयारी है। यहां 15 दिसंबर से नई गति सीमा लागू हो सकती है। हालांकि अभी दोनों प्राधिकरण ने इस मामले में ट्रैफिक विभाग से पत्राचार नहीं किया है। प्राधिकरण ने बताया कि गति सीमा बदलाव के पहले एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट के बोर्ड और कई स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। ताकि वाहन चालकों को दिक्कत न हो। सर्दियों में कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। इसके चलते दुर्घटना होने की संभावना होती है। स्पीड लिमिट कम होने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। ठंड के कारण सड़कों पर फिसलन रहने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेस वे पर गति सीमा कम करने की योजना बनाई है और और इसे 15 दिसंबर से लागू करने पर विचार है। ये हो सकती है लिमिट प्रबंधन ने सर्दियों के चलते हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किलोमीटर से घटाकर 75 किलोमीटर और भारी वाहनों के लिए 80 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे करने की तैयारी है। इसी तरह नोएडा एक्सप्रेस वे और नोएडा के जोनल रोड और एलिवेटेड रोड की स्पीड लिमिट को कम किया जाएगा। नई स्पीड लिमिट 15 फरवरी तक लागू रहेगी। हालांकि अंतिम निर्णय मौसम पर निर्भर करेगा।
https://ift.tt/TAgpkYa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply