नोएडा प्राधिकरण ने गांवों में अधिग्रहीत जमीन का डेटा ऑनलाइन कर दिया है। ये डेटा प्राधिकरण की ऑनलाइन साइट https://noidaauthorityonline.in/ पर देख सकते है। प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने बताया अक्सर लोग भू माफियाओं और कालोनाइजरों के ट्रैप में फंसकर गलत जगह अपनी जीवन पूंजी लगा देते है। ऐसे में डेटा को ऑनलाइन किया गया। ताकि वे निवेश करने से पहले जागरूक हो सके। इन खसरा नंबर पर निर्माण के लिए प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी। यदि ऐसे निर्माण किया जो इसे अवैध माना जाएगा और ध्वस्त किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने कुल आठ गांव जिसमें वाजिदपुर, सलारपुर खादर, मामूरा, गुलावली, दोस्तपुर मंगरौली, कोंडली बांगर, बादौली बांगर, कामबक्शपुर की कुल 215.3642 हेक्टेयर जमीन का ब्योरा ऑनलाइन किया है। ये जमीन प्राधिकरण की है। जिस पर किसी प्रकार की खरीदफरोख्त अवैध है। गांववार जमीन का ब्योरा गांववार जाने खसरा नंबर कामबक्शपुर – 74एम, 75एम, 90एम,91एम,96एम,98एम,99एम, 100, 101एम,106एम,107एम, 295एम।
कोंडली बांगर- 12,31,35,60,67,66,65,70,72,124,125,126,143,144,147,151,157,194,195,197,201,228,412।
बादौली बांगर- 166,453म,449म।
गुलावली- 36,41,90,98,109,530,531,542,547,562एम,564एम, 569,574,580,581,582,583,586,587,588,589,593,594,595,596,507,600,601,604,605,606,607,608एम,609,610,611 से 616 तक, 617एम, 625 से 630 तक, 633,634, 636, 637,642,643,669 से 692 तक के अलावा कई और खसरा नंबर शामिल है।
दोस्तपुर मंगरौली बांगर- 402 से 410 तक , 412 से 419 तक।
सलारपुर खादर- 59 से 62 तक , 63एम, 442,443,444, 445म, 446,447एम, 489,490, 491,492,504,505,506म, 507 से 513 तक के अलावा कई खसरे शामिल है।
सदरपुर – 236म
https://ift.tt/Pl1gUdI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply